Chhattisgarh

जिले के 16 छात्राओं का हुआ फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 सुब्रतो कप में चयन

नारायणपुर । जिले में 01 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर के 16 छात्राओं को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया एवं नारायणपुर के इतिहास में पहली बार फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग से छात्राएं सुब्रतो कप में चयन हुआ है, इस इंटरनेशनल मैच को खेलने छात्राएं नई दिल्ली जा रही है। आदरणीय डी.ई.ओ. सर के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके आगामी मैच के लिए बधाईयां दिया गया ताकि वे छत्तीसगढ राज्य और जिले का नाम रोशन कर सके।

Related Articles

Back to top button