Chhattisgarh
जिले में अब तक 1325.5 मिमी. वर्षा दर्ज

बीजापुर । कलेक्टर कार्यालय भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी तहसीलों में एक जून से अब तक 1325.5 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इस दौरान सर्वाधिक 1830.2 मिमी. औसत वर्षा भैरमगढ़ में दर्ज की गई है। इसी तहर कुटरू में 1484.4 मिमी. वर्षा, बीजापुर में 1464.4 मिमी. वर्षा, भोपालपटनम में 1195.6 मिमी. वर्षा, गंगालुर में 1113.9 मिमी. वर्षा एवं उसूर में 864.6 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।

Follow Us