Katrina Kaif के बर्थडे पर Vicky Kaushal ने लुटाया प्यार, अनसीन फोटोज शेयर कर कहा- ‘लाइफ का फेवरेट…’

Vicky Kaushal Wished Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं फिल्म का गाना तौबा-तौबा में विक्की के डांस और मूव्स की चारो और तारीफ हो रही है. इस बीच आज एक्टर की पत्नी और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रस कैटरीना कैफ अपना 41वां जन्मदिन (Katrina Kaif Birthday) मना रही है. ऐसे में विक्की ने अपनी पत्नी के बर्थडे को खास बनाने के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैटरीना और अपनी कई अनसीन फोटोज शेयर की हैं और कैटरीना पर बेशुमार प्यार भी लुटाया है.
विक्की ने कैटरीना पर लुटाया प्यार
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना कैफ के साथ कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.इन तस्वीरों में ये स्टार कपल कभी पिज्जा एंजॉय करता दिखा, तो कभी बीच किनारे एक-दूजे संग सेल्फी लेता नजर आ रहा है. पोस्ट की पहली तस्वीर में विक्की कैटरीना को टाइट हग करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक फोटो में कपल एक मंदिर में पूजा करते हुए भी दिखाई दिए.एक तस्वीर दोनों की शादी की है, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं. वहीं क तस्वीर में कैटरीना विक्की के हाथों में झपकी लेती दिखीं. कैटरीना के साथ ये सुनहरे पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा-‘आपके साथ यादें बनाना मेरे जीवन का सबसे फेवरेट पार्ट है…जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार.’
https://www.instagram.com/p/C9eU8T5oQST/?utm_source=ig_web_copy_link
पोस्ट पर सेलेब्स कर रहे विश
विक्की कौशल के इस पोस्ट पर कई सेलब्स और फैंस कैटरीना को विश कर रहे हैं. अनन्या पांडे ने पोस्ट पर कमेंट कर लाल दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में ‘बेस्ट’ लिखा . आयुष्मान खुराना ने कैटरीना को बर्थडे विश किया है. साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने पोस्ट पर प्यार बरसाया है.वहीं, फैंस ने भी कैटरीना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है. वहीं कैटरीना को आखिरी बार फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.