IND vs ZIM: भारत ने पहली ही गेंद पर 13 रन बनाकर तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

IND vs ZIM First Over: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हो रही T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. इस मैच का पहला ओवर दोनों टीमों के लिए एक जैसा ही रहा, लेकिन यकीन मानिए काफी एंटरटेनिंग रहा. इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जो उन्होंने 2 साल पहले ही बनाया था…
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे 5वें मुकाबले के पहली ही गेंद पर 13 रन बना दिए. इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. अब टी-20 इंटरनेशनल पारी की पहली गेंद पर सबसे अधिक (13) रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है. यहां देखें T20I पारी की पहली गेंद पर बनाए सर्वाधिक रन…
13 – भारत बनाम जिम्बाब्वे, आज
10 – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 2022
9 – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 2023
9 – नेपाल बनाम भूटान, 2019
8 – केन्या बनाम युगांडा, 2019
पहले ओवर में क्या-क्या हुआ…
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग करने के लिए आए. वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा गेंद लेकर पहला ओवर फेंकने के लिए आए और यशस्वी स्ट्राइकिंग एंड पर थे. रजा की पहली गेंद फुलटॉस रही, जिसे यशस्वी ने बल्ला घुमाकर 6 रन के लिए बाउंड्री पार भेज दिया. मगर, अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया. नतीजन, 0 गेंद पर भारत का स्कोर 7 रन हो गया.
फिर फ्री हिट पर जायसवाल ने शानदार छक्का जड़ दिया. इस तरह भारत का स्कोर 1 बॉल पर 13 रनों का हो गया था, लेकिन फिर सिकंदर रजा ने वापसी की और दूसरी और तीसरी बॉल डॉट रही और चौथी गेंद पर यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे. पहले ओवर में भारत का स्कोर 15/1 का रहा.
टीम इंडिया के पास है सीरीज में अजेय बढ़त
भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, लेकिन फिर टीम इंडिया ने मजबूत वापसी की और बैक टू बैक 3 मैच जीत लिए. नतीजन टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब आखिरी मुकाबला रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. देखने वाली बात है कि इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को 4-1 से अपने नाम करती है या फिर मेजबान जिम्बाब्वे की टीम सम्मान की लड़ाई जीतकर 2-3 से सीरीज खत्म करती है.