Chhattisgarh

KORBA: जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम ‘ 12 जुलाई को जिले के समस्त 2599 आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 जुलाई को आंगनबाड़ी वृक्षारोपण अभियान, जन प्रतिनिधि, जन समुदाय की सहभागिता से रोपे जाएँगे पौधे

कोरबा, 10 जुलाई। जिले के समस्त दस परियोजनाओं के समस्त 2599 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 जुलाई को जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम ‘अभियान के तहत फलदार पौधे रोपे जाएंगे ।संचालनालय महिला एवं बाल विकास से मिले निर्देशों के तहत डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग ने समस्त सीडीपीओ ,पर्यवेक्षकों को उक्त आंगनबाड़ी वृक्षारोपण अभियान में जनप्रतिनिधियों /जन समुदाय की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कर पौधरोपण का निर्देश दिया है।

संचालनालय से जारी निर्देश के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में जनप्रतिनिधि जनसमुदाय की ओर से एक पेड़ मां के नाम अनिवार्य रूप से रोपित किया जाए। 4 अन्य फलदार वृक्ष रोपित किया जावे। जिसमें जनप्रतिनिधियों ,ग्राम की महिला समूहों ,महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को शामिल करते हुए एक उत्सव के रूप में मनाया जावे।वृक्षारोपण के पूर्व तैयारियों के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हांकित कर लिया जावे। पौधरोपण हेतु स्थान सुरक्षित कर , पानी की व्यवस्था के साथ साथ पौधे के बढ़त के लिए पर्याप्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित कर पर्याप्त गेप रखा जावे। वृक्षारोपण के एक दिन पूर्व गढ्ढा,यथासंभव 1 फुट की व्यास वाले 1 मीटर गहरा गढ्ढा किया जावे और नीचे गोबर खाद व अन्य आवश्यक सामाग्री डाल दी जावे। इस संबंध में उद्यानिकी विभाग के निकटस्थ अधिकारी कर्मचारी से मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। वृक्षारोपण के लिए कम से कम 3 फीट ऊंचा एवं पुष्ट पौधा उद्यानिकी विभाग /वन विभाग से प्राप्त कर लिया जावे। इस संबंध में आवश्यक समन्वय की जिम्मेदारी सम्बंधित परियोजना अधिकारी /पर्यवेक्षक की होगी।वृक्षारोपण के दिन स्थल पर गोबर खाद,फावड़ा ,कुदाली ,खुरपी ,गैंती , इत्यादि की व्यवस्था की जाए। जिनके द्वारा भी पौधा लगाया जाना है उसके लिए यथासंभव नाम पट्टिका की व्यवस्था की सकती है ,ताकि संबंधित की ओनरशिप रहे और पौधे के विकसित होने पर उनके द्वारा पानी सींचने के साथ ही उसका सही पोषण कर सकें।

वृक्षारोपण पश्चात परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक वृक्षारोपण गतिविधियों की निगरानी करेंगे एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे । वृक्षारोपण प्रक्रिया के फोटोग्राफ्स एवं पेड़ों की प्रजाति ,वृक्षारोपण का स्थान एवं दिनांक आदि विवरण को दस्तावेजित करेंगे। वृक्षारोपण की संपूर्ण जानकारी Meri Life portal (https://merilife.nic.in )पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button