Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: मामी ने छीना मोबाइल, तो भांजी ने लगा ली फांसी; मामा के घर रहकर कर रही थी पढ़ाई

कोंडागांव। कोंडागांव जिले में सोमवार को 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि उसके पास एक मोबाइल था, जिसे मामी ने छीन लिया था। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, तनु भास्कर (16) पिता शिवप्रसाद भास्कर कांकेर जिले के कोदोभाट की रहने वाली थी। पिछले 5 साल से कोंडागांव के नगर पंचायत फरसगांव के नयापारा में अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह अभी कक्षा 10वीं में थी।

किचन में लगाई फांसी

सोमवार को भांजी तनु अपने पास एक मोबाइल रखी हुई थी, जिसे उसकी मामी ने उससे छीन लिया। इसके बाद मामी बाजार चली गई। शाम को लौटी, तो तनु किचन में फांसी पर लटकी मिली। यह नजारा देख वह हैरान रह गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने रात 10 बजे शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया था। जिसका आज मंगलवार को पीएम किया गया। पुलिस का कहना है कि, शुरुआती जांच में मोबाइल को लेकर यह आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आई है। लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button