Chhattisgarh

बूढापारा इंडोर स्टेडियम नाले की सफाई, शिकायतो का निदान

आज सफाई संबंधी जनषिकायत प्राप्त होते ही संज्ञान में लेकर रायपुर नगर पा

 रायपुर। आज सफाई संबंधी जनषिकायत प्राप्त होते ही संज्ञान में लेकर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाष मिश्रा द्वारा दिये गये आदेषानुसार एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही एवं जोन 4 जोन कमिष्नर राकेष शर्मा के निर्देषानुसार जोन 4 क्षेत्र में बूढापारा एवं इंडोर स्टेडियम के नाले नालियों की सफाई तत्काल जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र चंद्राकर ने सफाई मित्रों की गैंग जेसीबी डम्पर की सहायता से करवाकर कचरा उठवाया एवं नाले नालियों की सफाई जेसीबी से करवाकर लगभग एक डम्पर कचरा निकालकर गंदे पानी की निकासी सुगम बनाने का कार्य जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुनिष्चित करवाते हुए जोन के स्तर पर प्राप्त सफाई संबंधी जनषिकायत का त्वरित निदान करवाया ।

Related Articles

Back to top button