नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर युवा कांग्रेस ने किया पीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन
0 नीट परीक्षा में हुआ भ्रष्टाचार क्यों चुप है एनडीए सरकार
जांजगीर-चाम्पा, 24 जून। देश में पिछले पांच सालों में 43 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं । भाजपा राज
में हो रहे पेपर लीक ने देश के करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है । नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी
को लेकर पूरे देश में छात्र – छात्राओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है । कांग्रेस भी केन्द्र सरकार पर लगातार हमलावर है । इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व एवं विधायक व्यास कश्यप, वरिष्ठ इंकानेता दिनेश शर्मा, कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वय विवेक सिसोदिया व रफीक सिद्दिकी, नगरपालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पप्पू महाराज, जिला कांग्रेस महामंत्री अजीत सिंह राणा, युवा कांग्रेस महासचिव गौरव सिंह, युंका विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश राठौर, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष देव कुमार पाण्डेय, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोरमा पाटेकर एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं सैकड़ों की तादात में उपस्थित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नगर के कचहरी चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान के पुतले का दहन किया ।
इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल के साथ
धक्का मुक्की भी हुई । प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी । इस दौरान पुलिस द्वारा इंकाईयों से पुतला छीना गया लेकिन युंकाई भी पूरी तैयारी के साथ धरना स्थल पहुंचे थे उनके द्वारा अन्य और छुपाकर रखे हुए पुतले का लाकर पुलिस को चकमा देते हुए पुतला दहन किया गया । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां वहां पेपर लीक हो रहे हैं । जिसे देखकर यह समझ में नही आता कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफियाओं का । युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जायेगा तो पेपर होगा भी या नहीं । भाजपा राज में छात्र अपना कैरियर बनाने के लिए पढ़ाई नहीं बल्कि अपना भविष्य बचाने के लिए सरकार से लड़ाई लड़ने को मजबूर है । नीट स्कैम नरेन्द्र मोदी के राज में बर्बाद हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का दुर्भाग्य पूर्ण उदाहरण है ।
मौके पर हर प्रसाद साहू, हृषिकेश उपाध्याय, गोविन्द कश्यप, महारथी बघेल, रफीक खान, अरमान खान,
हीरा उपाध्याय, भोलू यादव, सौरभ सिंह, शुभांकर सिंह, हर्षवर्धन सिंह, अविनाश साहू, बहादुर यादव,
गगन गुरूद्वान, मुकेश कौशिक, शाहबाज खान, जितेन्द्र दिनकर, निर्मला बरेठ, प्रतिमा महंत, रामकुमारी
महंत, जया, पल्लवी, कामिनी, जानकी, दामिनी, भूमिका, दिक्षा, लूकेश्वरी, सावित्री, शांति साहू, इकबाल
अंसारी, जिबू आर्या, अतिक सिद्दिकी, गुड्डू पठान, विनोद चक्रवर्ती, सागर पटेल, नरसिम्हा यादव, बब्बू
खान, दिनेश महंत, शत्रुहन पटेल, रघुवीर यादव, कुलदीप पाल, प्रकाश कुमार, संतोष दुबे, सुरेश यादव,
महेन्द्र कश्यप, दुष्यंत यादव भांचा, दिलीप कश्यप, आशीष कश्यप, लोकनाथ कश्यप, संजय बरेठ, नरेन्द्र
तिवारी, रवि शंकर पाण्डेय, धीरज देवांगन, महेन्द्र यादव, ब्रीजेश, दिगम्बर, भोले शंकर, हरनारायण, करण, जयंत, गजेन्द्र, मिनेश, सुशील, सुधीर, मोनू, छोटू, मयंक, लालू, लोकेश सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।