IND vs IRE : टूटने वाला है एमएस धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड, इतिहास रचने के करीब रोहित शर्मा

IND vs IRE T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच आज यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने उतरेगी. यह मैच रोहित शर्मा के लिए काफी खास होने वाली है. वह इस मैच को जीतकर एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अबतक 54 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 42 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, एमएस धोनी ने 72 टी20 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है, जिसमें भारतीय टीम 42 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस लिस्ट में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने का मौका है. बता दें, वह एक जीत के साथ भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान भी बन जाएंगे.
T20I में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान
78 मैचों में 45 जीत – बाबर आजम (पाकिस्तान)
56 मैचों में 44 जीत – ब्रायन मसाबा (युगांडा)
71 मैचों में 44 जीत – इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
52 मैचों में 42 जीत – असगर अफगान (अफगानिस्तान)
54 मैचों में 42 जीत – रोहित शर्मा (भारत)
72 मैचों में 42 जीत – एमएस धोनी (भारत)
76 मैचों में 41 जीत – एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल
भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून, न्यूयॉर्क, रात 8.00 बजे से
भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून, न्यूयॉर्क, रात 8.00 बजे से
भारत बनाम अमेरिका, 12 जून, न्यूयॉर्क, रात 8.00 बजे से
भारत बनाम कनाडा, 15 जून, लॉडरहिल, रात 8.00 बजे से
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.