Chhattisgarh

एसपी सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में कोरिया पुलिस ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में दी भावभीनी विदाई

कोरिया,। जिला पुलिस बल कोरिया छत्तीसगढ़ के निरीक्षक ललित साहू एवं प्रधान आरक्षक(चालक) हेमेंद्र पाण्डेय दिनांक 31 मई 2024 को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर आज 31 मई को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
ललित साहू दिनांक 14 अक्टूबर 1989 को भर्ती होकर पुलिस में अपनी सेवाएं दें रहे थे। लगभग 35 वर्षो की अपनी सेवा अवधि में वह जिला रायपुर, दुर्ग, महासमुन्द, नारायणपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा में पदस्थ रहे एवं वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कोरिया के रीडर रहे।

इसी प्रकार हेमेंद्र पाण्डेय दिनांक 09 अगस्त 1986 से भर्ती होकर पुलिस में अपनी सेवाएं दें रहे थे। लगभग 38 वर्षो की अपनी सेवा अवधि में वह जिला सरगुजा एवं कोरिया के वाहन शाखा में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

कार्यक्रम में ललित साहू के साथ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों ने उनके साथ कार्य करने की अपनी यादें ताजा की एवं उनके गृह ग्राम में विदाई कार्यक्रम में उनके बचपन के दो साथी ने भी अपने बचपन के किस्से सुनाये। ललित साहू ने भी अपने विभाग में कार्य के दौरान अपनी खट्टी – मीठी यादें बताई और अनुभव साझा किये।

हेमेंद्र पाण्डेय के साथ उक्त कार्यक्रम में परिवार से उनकी बहन, बहनोई, भतीजे, मित्रगण भी सम्मलित हुए जहाँ श्री पाण्डेय की बहन ने भावुक अंदाज में अपना वक्तव्य दिया एवं पाण्डेय के साथ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी यादें ताजा की। हेमेंद्र पाण्डेय ने भी अपने विभाग में कार्य के दौरान अपने अनुभव साझा किये।

उक्त आयोजन में सेवानिवृत हुए द्वय पुलिस अधिकारियों को एसपी कोरिया सूरज सिंह परिहार ने शॉल, श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसपी कोरिया ने कहा कि ललित साहू और हेमेंद्र पाण्डेय दोनों बहुत ही कर्मठ, अनुभवी और जुझारू पुलिस अधिकारी है, ये पुलिस विभाग की पूंजी है।

पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवानिवृत होने पर उनके देय स्वत्वों जैसे अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, डीपीएफ फाइनल पेमेंट एवं उपादान की राशि सहित सम्पूर्ण भुगतान करने की कार्यवाही कर दिया गया है।कार्यक्रम के अंत में श्री ललित साहू और हेमेंद्र पाण्डेय को सपरिवार एवं मित्रगण के साथ पुलिस वाहन में उन्हें बैकुंठपुर के मुख्य चौक से होते हुए उनके निवास स्थान तक छोड़ा गया एवं ससम्मान विदाई दी गई है।

इस उपलक्ष्य में जिले के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, जे.पी.भारतेन्दु, नेलशन कुजूर, प्रशिक्षु DSP रविकांत सहारे, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, थाना अजाक, वाहन शाखा, यातायात प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी समेत जिले के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button