Chhattisgarh
SECR को मिली नई जीएम, रेल मंत्रालय ने जारी किया आदेश

रायपुर/ बिलासपुर, 28 मई I रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम का तबादला कर दिया है और उनके जगह अब Neenu Ittyerah को जोन की नई जीएम नियुक्त किया है. वे दक्षिण रेलवे वर्तमान में पीसीसीएम के पद पर पदस्थ हैं. Neenu Ittyerah भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1988 बैच की अफसर हैं. वे दक्षिण रेलवे की पहली महिला परिचालन प्रमुख भी रही हैं. इतना ही नहीं वे 2017 में मदुरैय की पहली महिला डीआरएम भी बनी थी. उन्हें mid-career professionals में Hubert Humphery से 2002 में Fellowship भी मिली हैं.

Follow Us




