Chhattisgarh
आमलेश्वर में शिवमहापुराण 27 से, भक्तों का आगमन शुरू…

रायपुर । कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा के 27 मई से शुरू होने वाले शिवमहापुराण की तैयारी जोर शोर से कथा स्थल आमलेश्वर में जारी है। भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो गया है 22 मई से ही देश के अनेक स्थानों से भक्त पहुंच रहे हैं। लोगो के रहने खाने की भी व्यवस्था आयोजकों द्वारा किया गया है। लोगो को कथा सुनने में किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए जगह जगह एल ई डी स्क्रीन एवं कुलर की व्यवस्था भी किया जा रहा है । नई दिल्ली से पहुंचे भक्तगण संगीता, सुमन त्यागी, बिहार से बबिता , भिलाई से मुन्नी तारा , सरायपाली से साव्या पटेल ने बताया कि कुरूद में कथा समापन के बाद 22 मई से ही वे लोग आमलेश्वर में है और भजन कीर्तन कर रहे है।

Follow Us