Chhattisgarh

Chhattisgarh High Court : कवर्धा सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज


कवर्धा के कुकदूर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत हुई थी. इस हादसे पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है कोर्ट ने इस मामले को जनहित याचिका के रूप में रजिस्टर्ड किया है. आज  चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में मामले की सुनवाई होगी.।

कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के बहपानी के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. सभी सेमरहा गांव के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप से दोपहर को वापस आ रहे थे. इसी दौरान पिकअप का ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर गाड़ी से कूद गया. गाड़ी आगे जाकर बहपानी के मोड़ के पास 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के 6 लोगों की इलाज के दौरान जान चली गई. पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर दिनेश यादव और गाड़ी के मालिक रामकृष्ण साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button