अक्षय कुमार के साथ पहली बार इस हॉरर फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट!

अक्षय कुमार की फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. पर आने वाले समय में उनकी किस्मत फिर चमकने वाली है. उनके पास उनकी ही तीन फिल्मों ‘हेरा फेरी’, ‘हाउसफुल’ और ‘वेलकम’ के सीक्वल हैं. साथ ही उन्हें कॉमेडी किंग बनाने वाले प्रियदर्शन के साथ वो एक बार फिर वापसी कर रहे हैं.
प्रियदर्शन के साथ उनकी आखिरी फिल्म ‘खट्टा मीठा’ थी. अब 14 साल बाद दोनों साथ में कमबैक करने वाले हैं. इसे हॉरर कॉमेडी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है इसमें फैंटसी और ब्लैक मैजिक का तड़का लगाया जाएगा. अक्षय का फिल्म में होना तय है. अब उनके साथ फ़ीमेल लीड की खोज की जा रही है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियदर्शन चाहते हैं कि कैपेबल एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए, जो अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग को मैच कर सके. इसके लिए आलिया भट्ट का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. इसके अलावा कीर्ति सुरेश और कियारा आडवाणी का नाम भी रेस में है.
कौन होगा अक्षय का को-स्टार?
मेकर्स ने तीनों एक्ट्रेस को अक्षय के साथ काम करने के लिए अप्रोच किया है. बातचीत जारी है. तीनों में से किसी एक को स्क्रिप्ट पर उनके रिस्पॉन्स, उनकी डेट्स और उनकी फीस के अनुसार कास्ट किया जाएगा. अगर आलिया इस प्रोजेक्ट के लिए हां कर देती हैं, तो ये अक्षय कुमार के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन होगा. आलिया के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, ये फिल्म और बड़ी हो जाएगी.
दिसंबर से शुरू हो सकती है शूटिंग
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. जैसे ही हीरोइन फाइनल होती है, इसकी शूटिंग दिसंबर 2024 तक शुरू कर दी जाएगी. इसका पहला शेड्यूल 8 दिसंबर से लंदन में शूट किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश और गुजरात में पिक्चर शूट होगी. शूट फरवरी 2025 तक खत्म कर लिया जाएगा. प्रियदर्शन ने फिल्म को ग्रैंड स्केल पर प्लान किया है. इसका आर्ट डायरेक्शन साबू सीरिल कर रहे हैं. संतोष सिवान सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी संभालेंगे.