Sports

GT vs KKR Live : अहमदाबाद का खराब मौसम मैच का मजा कर सकता है किरकिरा, देरी से होगा टॉस

GT vs KKR Live : गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 63वां मैच आज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होने वाली है. जबकि टॉस 7 बजे होना था, लेकिन अहमदाबाद के खराब मौसम के चलते अभी तक टॉस नहीं हुआ है. मैच शुरु होने में देरी हो सकती है. दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी अहम होने वाली है. एक तरफ केकेआर की टीम होगी, जो प्लेऑफ में तो पहुंच चुकी है लेकिन वह जीतकर अपने पहले स्पॉट को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि दूसरी तरफ गुजरात होगी, जिसे अगर प्लेऑफ में पहुंचना है.

मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है. फिलहाल मैदान पर रौशनी भी कम है. कोलकाता और गुजरात के खिलाड़ी मैदान पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ किलाड़ी वॉर्मअप भी कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाइट्स जल चुकी हैं. मैदान से कवर्स को हटाया जा रहा है. जल्द ही टॉस को लेकर अपडेट मिलेगा.

किसका पलड़ा रहेगा भारी ? (GT vs KKR Head to Head Record)

गुजरात और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 3 मैच खेले गए हैं. इसमें 2 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि 1 मैच कोलकाता ने अपने नाम किया है. अब इस मैच में हेड टू हेड के हिसाब से गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. यदि शुभमन गिल एंड कंपनी को प्लेऑफ तक पहुंचना है, तो हर हाल में कोलकाता के साथ होने वाले मुकाबले को जीतना होगा.

Related Articles

Back to top button