Entertainment

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने पहनी क्रिकेट बॉल जैसी लेदर ड्रेस, राजकुमार राव भी हो गए इम्प्रैस

Janhvi Kapoor Dress: राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म श्रीकांत के रिलीज होने से पहले ही तारीफें बटोर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पहले ही एक अन्य प्रोजेक्ट, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रचार शुरू कर दिया है. प्रमोशन में उनके साथ लीड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आईं. जान्हवी ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक खास किस्म की ड्रेस पहनी थी. उन्होंने उर्फी जावेद की तरह क्रिकेट बॉल से इंस्पायर आउटफिट चुना जिसमें वो बला सी खूबसूरत लग रही थीं. राजकुमार ने फोटोग्राफरों को जान्हवी कपूर की ड्रेस दिखा पर फोकस करने के लिए इशारा किया. 

लेदर रेड ड्रेस में दिखीं जान्हवी
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर मुंबई में अपनी रोमांटिक स्पोर्ट्स-ड्रामा का प्रमोशन कर रहे थे. यहां पैपराजी ने दोनों को स्पॉट किया. राजकुमार ने बेज रंग का ब्लेज़र और मैचिंग पैंट पहना हुआ था. वहीं जान्हवी फिल्म प्रमोशन के लिए काफी डेडिकेटेड दिखीं. उन्होंने खास क्रिकेट बॉल से इंस्पायर लेदर रेड ड्रेस पहनी थी. इस कट-आउट ड्रेस में दीवा काफी ग्लैमरस दिख रही थीं. उनके बैकसाइड पर क्रिकेट गेंदें लगी हुई थीं. जैसे ही जान्हवी ने अपनी पीठ घुमाई तो राजकुमार ने उनकी ड्रेस पर लगे बॉल्स की तरफ इशारा किया. इवेंट में उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक कीं.

Related Articles

Back to top button