Chhattisgarh

C.G. BREKING : यहाँ के गाँव वालों ने किया मतदान का बहिष्कार…कलेक्टर, प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर, ग्रामीण मानने को तैयार नहीं, करीब चार मतदान केदो में एक साथ नहीं डाले जा रहे वोट

सक्ति, 07 मई I 7 मई 2024 को हो रहे लोकसभा के निर्वाचन में शक्ति जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरेली (बा.)के ग्रामीणों ने अपनी पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार 7 मई को सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है, तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सकरेली ग्राम पंचायत में लगभग चार मतदान केंद्र हैं, तथा इन मतदान केदो में सुबह से ही इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट डाले हैं, तथा सभी ग्रामीण एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, एवं मामले की सूचना पाकर शक्ति जिले के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों को पहले पूरा किया जाए उसके बाद हम सभी वोट डालेंगे, मामला सकरेली ग्राम पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे में स्थित सकरेली समपार रेलवे फाटक को बंद करने का है, जिसे पूर्व में रेलवे ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया था, किंतु बाद में ग्रामीणों के विरोध के बाद एवं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर इस फाटक को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश को स्थगित कर दिया गया I

किंतु ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं बन जाता तब तक इस फाटक को बंद न किया जाए क्योंकि उन्हें 3 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी होगी, वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए 6 मई को ही शक्ति कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर को एक पत्र प्रेषित करते हुए ग्राम पंचायत सकरेली के ग्रामीणों की जन भावनाओं से अवगत भी कराया है, तथा उपरोक्त अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण के अति आवश्यकता बताई है किंतु इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है तथा देखना है अब आगे क्या होता है।

Related Articles

Back to top button