Chhattisgarh

कोरबा लोकसभा सीट पर मतदान जारी, कलेक्टर और SP ने किया मतदान; 16 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

कोरबा। कोरबा लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 विधानसभा के 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। कोरबा में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज अपनी धर्मपत्नी डॉ रूपल ठाकुर के साथ कोरबा शहरी क्षेत्र के रामपुर पीडब्ल्यूडी आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 127 पहुँचकर मतदान किया।उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया।
आज सुबह 07 बजे कलेक्टर श्री अजीत वसंत केन्द्र क्रमांक 127 रामपुर कोरबा पीडब्ल्यूडी प्राथमिक शाला पहुँचे और उन्होंने पीठासीन अधिकारी से मतदान की तैयारियों संबंधी जानकारी ली। इस स्कूल परिसर में दो मतदान केन्द्र 126 तथा 127 स्थित है। कलेक्टर ने दोनों केन्द्रों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया।


इसी तरह पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई ने भी आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया।
इस दौरान कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने केंद्र में बने सेल्फी बूथ पर सेल्फी लेकर आमजनों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाने की गई है व्यवस्था

कटघोरा वनमंडल अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी
एवम कोदवारी में जंगल के रास्ते वोट देने जाने वालो को 4 km दूर मड़ई मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कटघोरा डीएफओ श्री निशांत कुमार के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

कोरबा जिले में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग तथा वरिष्ठ नागरिक मतदाता के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button