Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: मनोज सोनी ने राइस मिलरों से 60 रुपये प्रति क्विंटल वसूला कमीशन, साठगांठ कर 100 करोड़ के चावल घोटाले को दिया अंजाम

रायपुर। मार्कफेड और नान के एमडी रहे मनोज सोनी की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने एक बयान जारी किया है। जारी बयान के मुताबिक मनोज सोनी सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे और अक्टूबर, 2022 से अक्टूबर, 2023 तक राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के प्रबंध निदेशक के रूप में तैनात थे।

अपने पद पर रहते हुए मनोज सोनी ने राइस मिलरों को कस्टम मिलिंग के लिए डीओ जारी करने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने पर राइस मिल एसोसिएशन के साथ साठगांठ कर चावल घोटाले को अंजाम दिया है। मार्कफेड के एमडी के कार्यकाल में मनोज सोनी ने राइस मिलरों से अवैध वसूली करने एक संगठित प्रणाली विकसित की थी।

ईडी ने आइटी के इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा दायर अभियोजन शिकायत के खुलासे के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य विपणन संघ लिमिटेड (मार्कफेड) के अधिकारियों के साथ मिलीभगत की और दुरुपयोग की साजिश रची। विशेष प्रोत्साहन और करोड़ों रुपये की रिश्वत अर्जित की। बयान में सोनी की वसूली की पूरी प्रणाली को बताया गया है।

दर बढ़ाने के बाद कमीशन का खेल

खरीफ वर्ष 2021-22 में कस्टम मिलिंग करने पर राइस मिलरों को 40 रुपये प्रति क्विंटल राज्य सरकार भुगतान करती थी। इसके बाद कस्टम मिलिंग की राशि तीन गुना 120 रुपये कर दिया गया। ईडी ने जांच में पाया कि कस्टम मिलिंग की दर बढ़ाए जाने के बाद मनोज सोनी ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कस्टम मिलिंग के लिए डीओ जारी कराने नकद में कमीशन लिया गया।

आरोप है कि कस्टम मिलिंग की दर जब 40 रुपये थी, तब मनोज सोनी राइस मिलर एसोसिएशन के साथ मिलकर नकद में 20 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन लेता था। नकद राशि का भुगतान करने वाले चावल मिलर का विवरण जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा संबंधित जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को भेजा गया था। मिलर के बिल प्राप्त होने पर डीएमओ ने संबंधित जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन से प्राप्त विवरण की जांच की। 

फिर यह जानकारी मार्कफेड के मुख्य कार्यालय को दी गई। मार्कफेड एमडी ने केवल उन्हीं राइस मिलर के बिलों के भुगतान की मंजूरी दी, जिन्होंने एसोसिएशन को नकद राशि दी थी। दर बढ़ने के बाद कस्टम मिलिंग में प्रति क्विंटल 60 रुपये कमीशन लिया गया। इस तरह से मनोज सोनी ने राइस मिल एसो. के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सौ करोड़ रुपये वसूल किए।

Related Articles

Back to top button