Chhattisgarh

मतदान केन्द्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जांजगीर-चांपा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के मतदान केन्द्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है और इस दौरान केन्द्रों में बिजली, पानी, छाया, बैठक व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरूवार को अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, एसडीएम वहीदुर्राहमान शाह सहित संबंधित अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने अकलतरा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वीप गतिविधियों की प्रभावी संचालन के संबंध में अकलतरा में सचिवों की बैठक ली। उन्होंने अमोरा के मतदान केन्द्र में वेब कास्टिंग कैम का इंस्टालेशन कार्य की स्थिति की जानकारी ली एवं शेष को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। एस डी एम पामगढ वहीदुर्राहमान शाह द्वारा एक ही परिसर मे तीन से अधिक मतदान केंद्रों वाले ग्राम पंचायत गोधना, केरा, सलखन, कुरियारी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण का निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों द्वारा  घर-घर जाकर मतदाताओं को दी जा रही मतदाता पर्ची का वितरण की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिला रहें है।

Related Articles

Back to top button