Chhattisgarh

कटघोरा में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद हुए शामिल

कटघोरा में विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ, इस दौरान कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेम पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व नेता प्रतिपक्ष योगेश जैन, हीरालाल पंजवानी, शिव वैष्णव, विनोद अग्रवाल का उद्बोधन समस्त उपस्थित व्यापारी बंधुओ को प्राप्त हुआ।

नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी व्यापारी बंधुओं से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के लिए समर्थन माँगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आम व्यापारी और रेडी लगाने वाले नागरिकों के लिए संचालित की जा रही है, जिसके तहत उन्हें व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराया जाता है। देश के छोटे और निम्न व्यापारी जो रेडी लगाते हैं या छोटा व्यापार करते हैं, वे इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही व्यापारियों ने मंगलवार को कटघोरा बंद करने की मांग भी रखी |

Related Articles

Back to top button