Chhattisgarh

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आज जांजगीर-चांपा में सभा, CM साय तीन जिलों में करेंगे जनसभाएं, सचिन पायलट इन क्षेत्रों में करेंगे प्रचार

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. खड़गे जांजगीर-चांपा लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे राजधानी के निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 1.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 4:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश में लगातार दौरा जारी है. सीएम साय आज तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे. रायगढ़ , जांजगीर-चापा और दुर्ग जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम साय 11:30 बजे राजधानी से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. रायगढ़ के खरसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. जांजगीर चांपा और दुर्ग जिले में भी सभा को संबोधित करेंगे. तीसरे चरण के 7 सीटों पर होने वाले चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है.

सचिन पायलट करेंगे जनसभा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा जारी है. आज सचिन पायलट 1:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में शामिल होंगे. उसके बाद जांजगीर-चांपा से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. 3:45 में अंबिकापुर के पीजी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे.

अमित शाह कल आएंगे छत्तीसगढ़ दौरे पर

बीजेपी के स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. 1 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. कोरबा लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button