KKR vs DC : दिल्ली और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर, केकेआर की प्लेइंग-11 में स्टार्क की वापसी

KKR vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के शुरू होने से पहले जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और दिल्ली के पक्ष में गिरा. जहां, कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईडेन-गार्डेन्स में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाना चाहेगी…

मिचेल स्टार्क की हुई वापसी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद ऋषभ पंत ने बताया पृथ्वी शॉ की वापसी हो रही है. खुशगरा ये मैच मिस कर रहे हैं. मुझे लगता है कि रसिख डार मुकेश की जगह शुरू करते हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने बताया कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और वैभव अरोरा की वापसी हुई है. 

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच? (KKR vs RCB Pitch Report)

कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम पिच पहले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. हालांकि स्पिनर यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इस पिच पर अब बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं और चेज भी हो रहे हैं. ऐसे में यह मुकाबला हाइस्कोर वाला हो सकता है. वहीं दोनों टीमों यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी. इस पिच पर विराट कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.

कोलकाता और दिल्ली मैच में ऐसी है प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाद विलियम्स, खलील अहमद.

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टीट्यूट : अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज