Chhattisgarh
एम आर निषाद का राजनांदगांव कांकेर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान से मछुआरा समाज का अपार जनसमर्थन

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के द्वितीय चरण के मतदान के लिए माननीय श्री एम आर निषाद पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मछुआ कांग्रेस का राजनांदगांव कांकेर एवं महासमुंद लोकसभा सीट के लिए जनसंपर्क अभियान संपन्न हुआ इस अभियान में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रभारी तथा लोकसभा प्रभारीयो के साथ बैठकों के माध्यम से सघन संपर्क किया गया और उन्होंने कांग्रेस के द्वारा विशेष कर मछुआ समुदाय के लिए किए गए उपलब्धियां को समाज के समक्ष रखा तथा कांग्रेस पार्टी के जन हितैशी नीतियों और विचारों का प्रचार प्रसार किया कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार के 5 वर्षीय कार्यकाल में समाज की राजनीतिक भागीदारी होने से मछुआरा समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ मछुआरा समाज के साथ-साथ अन्य समाज का जन समर्थन मिलने से तीनों लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित बताया।
Follow Us