Chhattisgarh
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रिसाली मंडल का चुनावी बैठक संपन्न हुआ

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक मंडल अध्यक्ष राजा डहरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ।बैठक का मुख्य अतिथि भिलाई अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री द्वारिका चंद्रवंशी जी उपस्थित रहे जिसमे मुख्य अतिथि और मंडल अध्यक्ष के द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को शत प्रतिशत आहुति माननीय विजय बघेल के पक्ष में डालकर कमल छाप को जीतने का आह्वान किया गया । बैठक में पार्षद ओम प्रकाश, लक्ष्मण, बालाजी, सचिन लहरे, संतोष कुमार, विजय कुमार, पुनाराम, मंजू , देवेश,सूरज लता, कदम, सीता ,ज्योति ,लक्ष्मी, पिंकी, बुधवंतीं गायकवाड,अमरीका बाई, सरोजनी, कविता, गोमती,कांति देवदास, पुष्पा, बुधारिन,सतमति, खोरबाहरीन,चमेली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Follow Us