Chhattisgarh

गौतम अदाणी छत्तीसगढ़ के इस जिले में 4 हजार करोड़ के बड़े निवेश की तैयारी में

0.800 मेगावाट के दो पावर प्रोजेक्ट यूनिट के लिए बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के इक्विपमेंट सप्लाई का उल्लेख

रायपुर,16 अप्रैल 2024। अदाणी पावर ने अपने रायगढ़ प्लांट के लिए भेल को जो ऑर्डर दिया है उसमें 800 मेगावाट के दो पावर प्रोजेक्ट यूनिट के लिए बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर के इक्विपमेंट सप्लाई का उल्लेख है। रायगढ़ में फिलहाल एक मात्र संचालित बड़े भंडार के लिए ही यह ऑर्डर दिया जाना समझा जा रहा है। सप्लाई, कमीशनिंग के लिए ही यह लेटर ऑफ रिवार्ड है।जिले में पहले ही अपनी औद्योगिक बादशाहत कायम करने पूंजी लगा चुके एशिया के मल्टी बिलियनेयर गौतम अदाणी रायगढ़ से कुछ दूरी पर एक बार फिर बड़ा इन्वेस्टमेंट करने कदम बढ़ा चुके हैं। रायगढ़ में उद्योग हब बनाने के लिए अनुकूल परिस्थिति पर नजर पडऩे के बाद अदाणी ग्रुप की पावर कंपनी ने पहले ही रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड पूर्व में रही कोरबा वेस्ट का कॉर्पोरेट अधिग्रहण कर लिया था। वर्तमान में रायगढ़ मुख्यालय से लगे हुए बड़े भंडार में जारी अदाणी पावर को देश के नक्शे पर पावर जनरेशन का विख्यात इंटरप्राईज बनाने गौतम अदाणी स्वामित्व की अदाणी पावर ने केंद्रीय भारी उद्योग रत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ 4 हजार करोड़ का करार करने के साथ ऑर्डर प्लेस कर दिया है।

दोनों यूनिट के लिए 66 महीने का समय

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड जैसे बड़े सरकारी रत्न कंपनी को दिए गए अदाणी पावर के रायगढ़ प्लांट के ऑर्डर के लिए सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी से काम किया जाना है। ऑर्डर के इक्विपमेंट बॉयलर और टर्बाइन को भेल के हरिद्वार और त्रिचि प्लांट में बनाया जाना है।

Related Articles

Back to top button