Chhattisgarh
BJP Manifesto 2024: बीजेपी में दौड़ रही हैं निराशा की लहर, पार्टी का घोषणा पत्र शून्य, पुरानी घिसी-पीटी बातों को किया गया हैं रिपीट- पूर्व CM बघेल

दुर्ग | BJP Manifesto 2024: लोकतंत्र का महासफर हैं और इसमें हमको बहुत से रंग दिखाई देते हैं, एक ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं, वही दूसरी ओर पहले चरण के मतदान होने में लगभग तीन दिन शेष हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं.
घोषणा पात्र जारी होने के बाद कांग्रेस के एक से एक बयान सामने आ रहे हैं, कोई उसे रेवड़ी कह रहा हैं, तो कोई जुमला इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि – भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र शून्य है, भारीय जनता पार्टी में निराशा की लहर दौड़ पड़ी हैं, क्योंकि संकल्प पत्र में नया कुछ भी नहीं हैं. पुरानी घिसी-पीटी बातें ही कही गई हैं, बेरोजगारी, महंगाई, किसान, जवानों के भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
Follow Us