Chhattisgarh

अंबेडकर की जयंती पर किये याद, बाइक रैली निकाल कर दिया गेवरा-दीपका के आम नागरिकों को संदेश

गेवरा-दीपका//कोरबा:-
आज देशभर में भारत के निर्माता और संविधान के विधाता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर देशभर के कोने-कोने में जयंती समारोह, विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के तत्वाधान में गेवरा दीपका के संयुक्त आयोजन समिति के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए बाइक रैली निकालकर नारों के साथ गेवरा दीपका के आम नागरिकों को भाईचारा प्रेम और संविधान से जुड़े हुए कानून के बारे में संदेश घर-घर तक पहुंचाये ।

संयुक्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि देश संविधान से चलता है संविधान के दायरे में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सड़क रोजगार किसान आम नागरिकों तक बुनियादी व्यवस्था करने का सरकारों की दायित्व होता है वर्तमान परिस्थिति में ये सब दिखता दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने आगे कहां कि हर समुदाय को संविधान के हिसाब से उनका मौलिक अधिकार मिला हुआ है सरकारों का जिम्मेदारी है उनकी मूलभूत व्यवस्था को बेहतर करना अत्यंत जरूरी है आज प्रगतिनगर दीपका बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के स्थल से हर समुदाय के लोग शामिल होकर बाइक रैली निकालकर नारों के साथ जयंती समारोह को सफल बनाये संयुक्त आयोजन समिति सबका आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button