Entertainment

बॉलीवुड में एंट्री के बाद क्या टीवी से कर ली तौबा? देवोलीना भट्टाचार्जी ने खुद बताई सच्चाई

देवोलीना भट्टाचार्जी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वो जल्द ही ‘बंगाल 1947: एन अनटोल्ड लव स्टोरी’ में लीड रोल में नजर आएंगी. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एंट्री पर बात की. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने पर खुशी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने ये कहा कि बॉलीवुड में कदम रखने का मतलब ये नहीं है कि वो टीवी छोड़ रही हैं. एक्ट्रेस को पिछली बार ‘दिल दियां गल्लां’ में देखा गया था.

देवोलिना भट्टाचार्जी ने बताया कि वो छोटे पर्दे या डिजिटल प्लेटफॉर्म से पीछे नहीं हटेंगी और काम करती रहेंगी. देवोलिना ने कहा, “मैं ऐसे कॉन्सेप्ट में विश्वास नहीं करती हूं कि अगर मैं टीवी कर रही हूं, तो मुझे फिल्मों में करियर शुरू करने के लिए इसे पूरी तरह से छोड़ना होगा या अगर मैं फिल्मों में हूं तो मैं दोबारा टीवी नहीं करूंगी. एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरा काम एक्टिंग करना है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं खुश हूं कि मुझे बड़े पर्दे पर डेब्यू करने का मौका मिल रहा है और मैं आगे बढ़ना चाहती हूं. और उसी सफलता को एंजॉय करना चाहती हूं जो मैं टीवी पर काम करते वक्त करती थी. टीवी मेरे लिए बिल्कुल स्कूल की तरह है. मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिला है. टीवी ने मुझे वो सब कुछ दिया है जो मैं चाहती थी मैंने रिजल्ट की चिंता किए बिना लगन से कड़ी मेहनत करना सीख लिया है.

टीवी डेब्यू पर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है कि जब मैंने टीवी में अपना करियर शुरू किया था, तब मैंने कभी कोई उम्मीदें नहीं रखी थी. मैंने अपने काम को एंजॉय किया.और सफलता मेरे लिए आशीर्वाद के रूप में आई. मैं इसे एक स्पेशल गिफ्ट मानती हूं. उसी तरह मुझे अब फिल्मों से भी कोई उम्मीद नहीं है. मैं अपने काम को एंजॉय कर रही हूं.”

Related Articles

Back to top button