Chhattisgarh

ग्राम खोंड में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

ग्रामवासियों व वेल विशर फाउंडेशन के सयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन

वेल विशर फाउंडेशन व ग्रामवासियों के सयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर ग्राम के युवा समसेवी थमेश्वर दास,गेलार्ड, कुलदीप कर्ष द्वारा पुजा अर्चना कर शुरुवात की गई थामेश्वसर दास जी कहा कि रक्तदान महादान है।वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लगातार शिविर का आयोजन करा कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है।आज के शिविर में 51 लोगो ने रक्तदान कर समाज के हीत में योगदान दिया।सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद। गेलार्ड सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है।और रक्तदान करने से शरीर को काफी लाभ होता है।रक्तदान शिविर में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा,कोषाध्यक्ष रंजना सिंह,सदस्य सौरभ सिंह,ज्योति गौतम,मोहन सिंह कश्यप,चंद्रकांत साहू व ग्राम खोंड के युवा समाजसेवी थामेश्वर दास, गेलार्ड सिंह, कुलदीप कर्ष व ग्राम से अक्षय कर्ष,शुभम सिंह,सुजीत सिदार,आंसू,यश दास, दिगम्बर दास,धनसाय,बलराम,शत्रुघ्न,शिला रत्नाकर,मुरितराम व डॉ ओंकार निलमलकर उपिस्थत थे। बिलासा ब्लड बैंक के हेड आकाश मिश्रा,शेव्ता सिंह, आदि लोगो ने अपनी सेवा दी।

Related Articles

Back to top button