LSG vs GT : लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग11

LSG vs GT Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टायटंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले जब टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और लखनऊ के पक्ष में गिरा. जहां, टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमें अपनी तीसरी जीत की तलाश में मैदान पर उतर रही हैं.
गुजरात ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के वक्त कप्तान केएल ने मयंक यादव की तारीफ की और इस मैच में वह सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे हैं. वहीं, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 1 बदलाव किया है. स्पेंसर्स जॉन्सन की जगह ओमरजाई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), शरद बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकांडे, मोहित शर्मा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान
गुजरात टाइटंस के सबस्टिट्यूट प्लेयर्स : केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव.
लखनऊ सुपर जाएंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मयंक यादव, एम. सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, मैट हेनरी, मोहसिन खान, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी.
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकांडे, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार, आर साई किशोर, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, जयंत यादव, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा.