Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, नेशनल हाईवे हुआ जाम; देखें वीडियो

कवर्धा। प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. नेशनल हाईवे 30 पर बीती रात तेज रफ्तार ट्रेलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि भिड़ंत होने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. हादसा होने के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए. वहीं बीच सड़क पर धू-धूकर कर दोनों वाहन जलते रहे. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दोनों गाड़ियों में आग लगने से घंटो तक सड़क जाम रहा.

बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन रायपुर से आयरन लेकर जबलपुर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर से गेहूं भरकर ट्रक कवर्धा से रायपुर जा रहा था. यह पूरा मामला दशरंगपुर चौकी अंतर्गत रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में अगरीकला गांव का है. फ़िलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button