Chhattisgarh

एसएसटी टीम ने जप्त किए साढ़े चार लाख नगदी

धमतरी । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में धमतरी शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों के अंतर्राज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट एवं एस.एस.टी., एफ.एस.टी.टीम को सख्ती से वाहन और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए है।

इसी कड़ी में थाना अर्जुनी क्षेत्र में आमदी बार्डर ग्राम देवकोट में एस.एस.टी टीम द्वारा जांच के दौरान 28 मार्च की रात्रि बीजापुर से भिलाई रोड़ में जा रही वाहन क्र. सी.जी.07 ए वाय 2600 में एक कार से 4 लाख 50 हजार रूपये नगद (500 के 900 नोट) बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक कार में मनीष सिंह गौर सवार थे, किराए के कार से ड्राइवर के साथ बीजापुर से भिलाई जा रहे थे। उक्त नगद रकम के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने व संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर मश्रुका जप्त कर जांच में लिया गया एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button