Entertainment

BREAKING : Elvish Yadav को मिली जमानत, सांपों के जहर की तस्करी मामले में हुए थे गिरफ्तार 

BREAKING : मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को सांपों के जहर की तस्करी (Elvish Yadav Rave Party Case) मामले में जमानत मिल गई है. एल्विश यादव के वकील प्रशांत राठी ने कहा कि नोएडा कोर्ट से यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दे दी है.

उन्होंने कहा कि, “अदालत ने एलविश यादव को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है. उनके वकील ने कहा अभी हमारी प्रोसीडिंग पूरी हो जाए तो कोर्ट से फिर रिलीज का आदेश आएगा.

17 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

Elvish Yadav Rave Party Case सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव पिछले 5 दिनों से गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे. 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हाल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था. एल्विश यादव पर आरोप है की वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करता था.

Related Articles

Back to top button