Chhattisgarh

पंडित रामसरकार पांडेय शाउमावि कुटरा में कक्षा 9 वी व 11वीं की वार्षिक परीक्षा प्रारम्भ

जांजगीर , 20 मार्च । शासन के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय विद्यालयों में कक्षा नवमी व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा का शुभारम्भ हो चूका है। इस वर्ष जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में परीक्षा समान रूप से ली जा रहीं हैं। आज प्रथम दिवस कक्षा नवमी की गणित व ग्यारहवीं की भौतिक व इतिहास विषय की परीक्षा का प्रारम्भ हुआ।

पंडित रामसरकार पांडेय शा उ मा वि कुटरा में परीक्षा प्रभारी अवधेश शर्मा व दौलत राम थवाइत जी ने बताया की परीक्षा का प्रथम दिवस शांति पूर्ण रहा बच्चे बड़ी शालीनता से परीक्षा दिला रहें हैं कही कोई अव्यवस्था नहीँ रहीं। विद्यालय के प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव जी ने बताया की इस वर्ष विद्यालय स्तर पर विषय शिक्षकों ने प्रश्न बोर्ड परीक्षाओ की तर्ज पर तैयार किया हैं। बच्चे परीक्षा दिलाने के लिए उत्साहित हैं व समय से पूर्व ही विद्यालय आज आ गये। *विद्यालय में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अनुराग तिवारी जी ने कहा की हम सभी बच्चो कों बोर्ड परीक्षा का एक वातावरण तैयार कर देने का प्रयास कर रहें हैं। इसमें हमे सफलता मिलती दिख रहीं हैं।

व्याख्याता लोकपाल सिँह जी ने भी बच्चो की प्रशंसा करते हुये कहा की बच्चे अपने भविष्य के लिए सजग हैं वे बड़ी तल्लीनता पूर्वक परीक्षा दे रहे हैं। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी मनोरमा ने बताया की परीक्षा के प्रश्न सरल थे मैंने सारे प्रश्नों के जवाब निर्धारित समय पर दे दिए।

कक्षा नवमी के छात्र अश्वनी यादव ने बताया की गणित के प्रश्न अपेक्षाकृत सरल थे मैंने सारे जवाब दिए काजल मेडम जी ने हम सबको *पढ़ाने में मेहनत की उसका ही परिणाम था।

विद्यालय के व्याख्याता मकरम कमलाकर, महावीर विजर्सन, उमेश चौबे, काजल कहरा सहित विद्यालय के सफाई कर्मचारी राजू कश्यप व भुवनेश्वर कश्यप भी परीक्षा कार्य में जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button