Chhattisgarh

Kisaan School : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में नेत्र परीक्षण शिविर कल 13 मार्च को, स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी, निःशुल्क जांच और दवाईयां मिलेगी

जांजगीर-चाम्पा, 12 मार्च. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मार्च से 18 मार्च तक विश्व ग्लाकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल बुधवार 13 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


शिविर में सामान्यतः 40 वर्ष के बाद होने वाली इस बीमारी से बचने के लिए अपनी आँखों की जांच कराने की सलाह विभाग के चिकित्सकों ने आग्रह किया है। ग्लाकोमा अर्थात मोतियाबिन्द आँखों की एक खतरनाक बीमारी है, जिससे खोई दृष्टि वापस नहीं लाई जा सकती, इसलिए इस शिविर में सामान्यतः 40 साल उम्र के लोग शिविर में नेत्र का परीक्षण कराने की अपील विभाग ने की है।

Related Articles

Back to top button