राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात किया

रायपुर, 29 फरवरी । आज रायपुर में डॉ रमन सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ उनके निवास में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर उनसे मुलाकात कर चर्चा किया । चर्चा में प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा ने बताया गया की मध्य प्रदेश सरकार में 2011-12 से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जा रहा है,पुरस्कृत शिक्षकों को इसके साथ ही साथ राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति में दो वर्ष की वृद्धि किया जाए । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मध्य प्रदेश शासन व्यवस्था में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों की मांगों पर शासन ने ध्यान देते हुए उनको आउट आफ टर्न प्रमोशन देने की बात को स्वीकार कर लिया है और नियमों पर गौर करते हुए आदेश भी प्रसारित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में इन्ही सब बातों पर विचार विमर्श करने के लिए प्रतिनिधि मंडल डॉक्टर रमन सिंह जी के पास पहुंचा था। डॉ रमन सिंह जी ने इस विषय पर आवश्यक पहल करने की बात कही और यह भी कहा कि मुख्यमंत्री तक उनकी मांगों को पहुंचाने का सफल प्रयास करेंगे।संघ के प्रदेश सचिव डॉ विष्णु शर्मा जी ने कहा कि हम प्रदेश स्तर पर अपनी बातों को आगे ले जाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं हम 2013 से इस विषय में लगे हुए हैं और जिला स्तर में विधानसभा के विधायकों और सांसदों से लेकर शासन के उच्च पदों पर आसीन मुखिया वर्ग तक अपनी बातों को पहुंचाने का प्रयास हम कर रहे हैं और इसी दिशा में हम डॉक्टर रमन सिंह जी के पास अपनी बात रखने दूर-दूर से आए हैं हमको आशा है कि डॉक्टर साहब हमारी बातों पर गौर करके कोई ना कोई रास्ता निकालने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में राज्यपाल व राष्ट्रपति अवॉर्डी फोरम के प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा, श्रीमती उर्मिला श्रवण, श्रीमती अनीता धनेश्वर, केपी सिन्हा, दीपक साहू, रामकुमार वर्मा, मेहतरलाल देवांगन एवं अन्य आवर्डी टीचर शामिल हुए।