PMJJ बीमा योजना : नामिनी को मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिली

बीजापुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदुलनार में सक्रिय महिला के रूप में कार्य करने वाली राम बाई और ग्राम पंचायत बारेगुड़ा के आश्रित ग्राम सकनापल्ली प्रणहिता तलांडी का बीते दिनों निधन हो गया था। ये दोनो महिलाए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह से जुड़ी हुई थी। रामा आंगनपल्ली को उनकी पत्नी स्व राम बाई और कंकैया तलांडी को उनकी पत्नी स्व प्रणहिता तलांडी के मरणोंपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की 2 लाख रूपये की बीमा राशि उनके खाते में प्राप्त हो गई है।
भोपालपटनम के एनआरएलएम की प्रोफेसनल रिर्सोस पर्सन अनकम्मा देवी ने बताया कि मृत्योपंरात ग्राम पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर, आधार कार्ड और पासबुक जिसमें बीमा प्रीमियम की राशि की कटौती की गई थी उसे बैंक में जमा करने में मदद की । उनके पति कंकैया तलाड़ी के खाते में बीमा क्लेम की राशि 2 लाख रुपए प्राप्त हो गए।
बीजापुर एनआरएलएम की प्रोफेसनल रिर्सोस पर्सन मंजू बंजारे बताती हैं कि जो महिलाएं स्व सहायता समूह से जुड़कर कार्य कर रही हैं उन्हें हम लोगों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया था, कि 330 रुपए सालाना प्रीमियम (वर्तमान में 436 रु) का भुगतान करना होता है, जिसके बाद 2 लाख रुपए का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। यह गरीब परिवार के लिए अच्छी योजना है। सहमति उपरांत सक्रिय महिला की मदद से उनका फार्म भरकर बैंक में जमा करवाने में सहायता किये थे।
मृतक के उत्तराधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हम जैसे गरीब परिवार के लिए एक अच्छी योजना है। केंद्र सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद है जिन्होंने हम जैसे सामान्य लोगों के लिए कम राशि में बीमा योजना की शुरुआत की है।