अमोरा, सी सी आई लेबर कॉलोनी , पकरिया एवं लटिया क्रासिंग में ड्राप गेट बनाने की घोषणा उद्योग मंत्री द्वारा की गई, विधायक राघवेन्द्र० कुमार सिंह द्वारा क्रॉसिंग में सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया था

अकलतरा, 21 फरवरी – विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से नगर के लटिया क्रॉसिंग, सी सी आई लेबर कॉलोनी क्रॉसिंग, ग्राम पकरिया एवं अमोरा क्रासिंग में सुरक्षा का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि के एस के महानदी पावर कंपनी लिमिटेड नरियरा एवं न्यूवोको विस्टास कॉर्प लिमिटिड आरसमेटा सीमेंट प्लांट के लिए रेलवे लाइन का विस्तार कार्य किया गया है ।

आने वाले समय मे इस रूट में मालगाड़ियों का परिचालन और बढ़ेगा, रेलवे लाइन के माध्यम से प्लांट में सामानों का आदान-प्रदान किया जाता है लेकिन चारो रेलवे क्रासिंग में मानव रहित फाटक होने से लोग असुरक्षा के बीच आवागमन करते हैं रेलवे क्रासिंग में तत्काल सुरक्षा का इंतजाम किया जाए विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह की मांग पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा चारों रेलवे क्रॉसिंग में ड्राप गेट निर्माण कार्य जल्द से जल्द करने की घोषणा सदन में करने के साथ सुरक्षा के इंतजाम भी करवाने का आश्वासन दिया गया, विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चारों रेलवे क्रॉसिंग में उद्योगों द्वारा सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं करने से आने जाने वाले लोग असुरक्षा के बीच आवा गमन करने के साथ-साथ कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं आज उद्योग मंत्री का ध्यानाकर्षण के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने पर चारों रेलवे क्रासिंग में ड्राप गेट निर्माण कार्य की घोषणा की गई, ड्राप गेट का निर्माण कार्य होने से लोग सुरक्षा के बीच आवागमन कर सकेंगे ।