Sports

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऋषभ पंत के नाम दर्ज हैं 3 अनोखे रिकॉर्ड, जिन्हें कभी नहीं बना पाए धोनी

ऋषभ पंत भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनको शुरुआत में धोनी का उत्तराधिकारी समझा जाता था. लेकिन पंत को धोनी जैसा बनने में काफी समय लगेगा. पंत से सबको बहुत उम्मीद थी कि टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

इस समय वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान के विरुद्ध मैच में ऋषभ पंत ने 39 रन की पारी खेली. लेकिन वह गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. इसके बाद न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच में भी ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए. आज हम आपको ऋषभ पंत के नाम दर्ज 3 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं.

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज है. पंत ने 27 पारियों में इस आंकड़े को छू लिया था और धोनी को पीछे छोड़ दिया था, जिन्होंने 32 पारियों में टेस्ट में 1000 रन पूरे किए थे.

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना खाता छक्का लगाकर खोला था. ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने आदिल राशिद की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाया था. इस मुकाबले में पंत ने शानदार पारी खेली थी और भारतीय टीम 203 रन से जीतने में कामयाब रही थी.

ऋषभ पंत एक मैच में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. 2018 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 11 कैच लपके थे और एक मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए.

Related Articles

Back to top button