Chhattisgarh

महादेव एप : कोर्ट ने नितीश दीवान को ईडी की हिरासत में भेजा

रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को महादेव ऑनलाइन बुक के संचालन में शामिल नीतीश दीवान को पीएमएलए विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया, जहां उसे 24 फरवरी तक ईडी की रिमांड में भेजा गया है। इस दौरान ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

बता दें कि महादेव एप के संचालन में शामिल नीतीश दीवान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत ईडी ने 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा कि नीतीश और उसका भाई महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बहुत ही करीबी है। भिलाई के वैशाली नगर के रहने वाला नीतीश दीवान के सपने भी सौरभ चंद्राकर की तरह थे। नीतीश दुबई में महादेव ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के साथ जुड़ गया। यही से दोनों साथ काम करने लगे। नीतीश महादेव ऐप की अर्निंग का लेखाजोखा देखता था। इसके बाद उसे सौरभ चंद्राकर ने अपने काले कारोबार के कोर कमेटी का मेंबर बनाया था।

Related Articles

Back to top button