केन्द्र ने सशस्त्र बलों की समग्र युद्ध क्षमताओं को बढ़ाया, 84,000 करोड़ के प्रस्तावों को मंजूरी

नई दिल्ली। केन्द्र की रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार शाम को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सशस्त्र बलों की समग्र युद्ध क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 84,560 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) द्वारा मंजूरी दे दिए गए प्रस्तावों में नई पीढ़ी के एंटी-टैंक माइंस, वायु रक्षा सामरिक नियंत्रण रडार, मध्यम दूरी के समुद्री टोही और बहु-मिशन समुद्री विमान शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि उन्होंने देश के बड़े समुद्री क्षेत्रों पर बेहतर निगरानी के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के लिए नए विमान और उपकरण प्राप्त करने को मंजूरी दे दी है। डीएसी ने “भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) की निगरानी और निषेध क्षमताओं को मजबूत करने के लिए” मध्यम दूरी के समुद्री टोही और मल्टी-मिशन समुद्री विमान की खरीद को मंजूरी दे दी।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि मशीनीकृत बलों द्वारा दृश्य रेखा से परे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सामरिक युद्ध क्षेत्र में परिचालन दक्षता और वर्चस्व को बढ़ाने के लिए, खरीद (भारतीय-आईडीडीएम) श्रेणी के तहत एओएन (आवश्यकता की स्वीकृति) को खरीद के लिए प्रदान किया गया है।