कोरबा में 6वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

कोरबा में 6वीं क्लास के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव सोमवार देर शाम पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि मूल्यांकन टेस्ट में बच्चे को नंबर कम मिले थे। इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है। मामला CSEB चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवारी बस्ती केस लाल का बेटा शुभांशु (13) अपनी मां के साथ शाम को श्रीराम उत्सव कार्यक्रम में भंडारा खाने के लिए गया था। वहां से पढ़ाई करने की बात कहकर घर आ गया। जब देर शाम उसकी मां घर पहुंची तो देखा कि शुभांशु ने फांसी लगा ली है।
घर का इकलौता बेटा था शुभांशु
शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। केस लाल ने बताया कि शुभांशु उनका इकलौता बेटा था। वह अपने गृह ग्राम से कमाने के लिए कोरबा आए हैं और निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं।

बच्चे की मौत के बाद लोगों की लगी भीड़।
पिता बोले- पढ़ने-लिखने में होनहार था
शुभांशु टेकाम निर्मला स्कूल का छात्र था। उसके पिता केस लाल ने बताया कि शुभांशु पढ़ने-लिखने में होनहार था। बच्चे को किसी ने कभी नहीं डांटा, न मारपीट की। उसने किन परिस्थितियों में घातक कदम उठाया है, यह उनके भी समझ से परे है।
मूल्यांकन टेस्ट में मिले थे कम नंबर
चौकी प्रभारी विनोद खांडे ने बताया कि कमरे में बच्चे का स्कूल बैग मिला है। उसे मूल्यांकन टेस्ट में बहुत कम नंबर मिले हैं। कई विषयों की कॉपी भी पूरी नहीं थी। ऐसे में आशंका है कि, छात्र पढ़ाई में कमजोर था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।




