आठ साल से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़े बांग्लादेशी विमान की होगी नीलामी, पार्किंग किराया हुआ सवा तीन करोड़

Bangladeshi Aircraft In Raipur: बीते लगभग साढ़े आठ वर्षों से रायपुर विमानतल में खड़े बांग्लादेशी विमान को हटाने की प्रक्रिया एक बार फिर से तेज होने लगी है। बताया जा रहा है कि रायपुर विमानतल अथारिटी ने बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस जारी किया है और कंपनी का जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है।
रायपुर। Bangladeshi Aircraft in Raipur: बीते लगभग साढ़े आठ वर्षों से रायपुर विमानतल में खड़े बांग्लादेशी विमान को हटाने की प्रक्रिया एक बार फिर से तेज होने लगी है। बताया जा रहा है कि रायपुर विमानतल अथारिटी ने बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस जारी किया है और कंपनी का जवाब आने का इंतजार किया जा रहा है।
अथारिटी का कहना है कि कंपनी का जवाब आते ही नीलामी की प्रक्रिया भी की जाएगी। इसके लिए रायपुर विमानतल अथारिटी द्वारा अपने कानूनी सलाहकारों से चर्चा भी जा रही है। इन साढ़े आठ वर्षों में बांग्लादेशी विमान का पार्किंग किराया ही लगभग सवा तीन करोड़ से ज्यादा हो गया है।