Chhattisgarh

जल्द शुरू होगी अंबिकापुर-दुर्ग इंटरसिटी, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी…

अंबिकापुर । रेलवे बोर्ड ने दुर्ग-अंबिकापुर के बीच त्रि-साप्ताहिक इंटरसिटी को हरी झंडी दे दी है। जानकारी के अनुसार जल्द ही ट्रेन शुरू होगी। इस ट्रेन के कमर्शियल स्टॉपेज अंबिकापुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर रोड, बिजुरी, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, बिल्हा, भाटापारा, तिल्दा, रायपुर, भिलाई पावर हाउस एवं दुर्ग में होंगे। जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन दुर्ग से हफ्ते में 3 दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। जबकि अंबिकापुर से यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी।



यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 08.40, रायपुर 09.30- 09.35, उसलापुर 11.45-11.55, अनूपपुर 14.30-14.45, अंबिकापुर 19.30 पहुंच। वहीं अंबिकापुर से यह ट्रेन सुबह 07.15 पर प्रस्थान कर अनूपपुर 10.10-10.25, उसलापुर 12.55-13.05, रायपुर 14.45-14.50 एवं दुर्ग पहुंच 15.55 रहेगी।

Related Articles

Back to top button