अवैध खनिज उत्खनन परिवहन के 6 मामले दर्ज, 4 वाहन जप्त

बिलासपुर। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विभिन्न माध्यमों से शिकायत/सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही की गई। मस्तूरी, सरकंडा एवं लाल खदान क्षेत्रों में सतत निरीक्षण कर अवैध खनिज परिवहन कर रहे कुल 04 वाहनों को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

जप्त वाहनों में 02 वाहनों में रेत, 01 वाहन में चूनापत्थर (गिट्टी), 01 वाहन में मिट्टी (ईट) का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त सभी वाहनों को थाना कोनी, थाना सरकंडा एवं खनिज जांच नाका लावर (मस्तूरी) में सुरक्षार्थ रखा गया है। जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन/परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा।

उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त शिकायत के आधार पर ग्राम बुटेना एवं दर्रीघाट क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध उत्खनन कर रहे 02 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई। ग्राम बुटेना क्षेत्र में अवैध मिट्टी मुरूम उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर 02 हाईवा, 1 नग जेसीबी तथा दर्रीघाट क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन के 01 प्रकरण दर्ज कर 02 ट्रेक्टर जप्त कर खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।