कोरबा में आईसेक्ट – एन. एस. डी. सी. निःशुल्क रोजगार मेले का सफलतापूर्वक आयोजन

कोरबा, 22 दिसंबर । भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ( एन. एस. डी. सी.) के साथ मिलकर 21 दिसम्बर 2023 दिन गुरूवार को कोरबा के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौषल केंद्र कोसाबाड़ी कोरबा में रोजगार मेले का आयोजन किया ।

इस रोजगार मेले में बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान किया गया । इस रोजगार मेले में 1100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। जिसमें 378 प्रतिभागियों को रोजगार प्रदान किया गया । इस रोजगार मेले में 30 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही है। इसमें मुख्य रूप से, जीयो फायबर, होण्डा, एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, पेटीएम, महिन्द्रा इंस्योरेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई बैंक आफ बडोदा क्रेडिट कार्ड, जैसी राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बड़ा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक, स्वतंत्र इंडिया माइक्रो फायनेस, रेडमून क्लब, ईगल विजन मोंटेसरी स्कूल, कूल केयर रिटेलियो, चश्माघर, सिटी डेंटल केयर, श्री तिरूपति एजेंसी कन्हैया ज्वेलर्स, राहुल टेलीकॉम · टी वाय इलेक्ट्रीकल, के जी एन सिक्युरिटी एजेंसी कॉन्सटा क्लाउड, नवकिसान बायोप्लांट, चैतन्य समृद्ध किसान बायो प्लांट, भरत कन्स्ट्रक्सन, के टी एम केआईएमपी (बूलेट शोरूम) तिरुपति एग्रो, प्रमुख है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 6 हजार से 40 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग चेम्बर
ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष ईकाई कोरबा श्री मोहन लाल अग्रवाल, डॉ. डेजी कुजूर एवं अंजली रॉय
(असिसटेंट प्रोफेसर) शासकीय मिनीमाता कॉलेज कोरबा जिला रोजगार कार्यालय कोरबा के वाय पी राहुल सिंह जी मौजूद रहे। साथ हि आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र कोरबा के संस्था प्रमुख अरूण कुमार
साहू, स्टेट प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर श्री प्रशांत स्वर्णकार, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर श्री पवन वर्मा, आकाश
राखोंडे, निमेश ठमके, प्रशांत राठौर, राहुल चौहान, कुलदीप राजवाडे, करण यादव, सोमा शर्मा, मालती
टंडन, स्नेहा गंगोली, साथ हि क्षेत्र के सभी आईसेक्ट प्रबंधक, वालिंटियरर्स उपस्थित रहे। आईसेक्ट के निद्रेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी के अनुसार, इस तरह के रोजगार मेले ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में बेरोजगारों व प्रशिक्षित युवाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराते हैं जहां से उनके रोजगार के अवसर बढ़ते है।