National

Poll of Polls: भाजपा को मिल रही बढ़त! पांच राज्यों में जानें किस पार्टी को कितनी मिल रहीं सीटें

Poll of Polls:   देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले आज (30 नवंबर ) को एग्जिट पोल आ गए हैं. पोल के नतीजों में अधिकतर राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. कई राज्यों में भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बना रही है. खासकर मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी बड़े अंतर से कांग्रेस को हरा रही है. पांच राज्यों की बात करें सबसे पहले मध्यप्रदेश की बात करते हैं. AXIS MY INDIA एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाती दिखाई दे रही है. भाजपा को 140-162, कांग्रेस 68-90 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

जन की बात ने भाजपा को मध्यप्रदेश में 100 से 123, वहीं कांग्रेस का 102 से 125 दी हैं. वहीं अन्य को शून्य सीटें दी हैं. TODAY’S CHANAKYA एग्जिट पोल ने भाजपा को मध्यप्रदेश  में भाजपा को 151, कांग्रेस काे 74 और अन्य को शून्य सीटें दी हैं. वहीं मैट्रीज के पोल में मध्यप्रदेश-118 से 130, कांग्रेस-97 से 107, अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं. POLSTRAT एग्जिट पोल के तहत राजस्थान में भाजपा 100 से 110, कांग्रेस को 90 से 100, अन्य को 5 से 15 सीटें मिल रही हैं.  जन की बात एक्जिट पोल के तहत राजस्थान में भाजपा को 100 से 112 सीटें, कांग्रेस को 62-85 सीटें और अन्य को शून्य सीटों मिल रही हैं.

 

वहीं AXIS MY INDIA एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के बीच कांटे की लड़ाई है. POLSTRAT एग्जिट पोल के तहत राजस्थान में भाजपा को 100 से 110, कांग्रेस- 90-100 और अन्य को 5 से 15 सीटें मिल रही हैं. जन की बात एक्जिट पोल के तहत राजस्थान में भाजपा को 100 से 112, कांग्रेस को 62-85 और अन्य को शून्य सीटें मिल रही हैं. 

Related Articles

Back to top button