Chhattisgarh
23 को आमजन कलेक्ट्रेट में व्यय प्रेक्षक से कर सकते हैं मुलाकात

सूरजपुर । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीजु एस एस (आई.आर.एस-2013) जिले में उपस्थित हैं। जिनका मोबाइल नंबर 7987349392 है।
सोमवार 23 अक्टूबर को सुबह 11ः00 बजे से आम नागरिक व्यक्तिगत तौर पर मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात उनके समक्ष रख सकते हैं।
Follow Us