Entertainment

Gadar 2 Collection: टूट जाएगा शाहरुख खान का ये बड़ा रिकॉर्ड, सनी देओल ने गदर 2 से मचा दिया हंगामा

सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और कई और रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और 39 दिनों में इसने 520 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सालों बाद बड़े पर्दे पर सनी देओल की दहाड़ सुनाई दी और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया है.

सनी देओल ने गदर का सीक्वल बना कर कई सालों से सिनेमा की दुनिया में राज कर रहे कई सितारों को टक्कर दी. उनकी फिल्म ने ऐसी कमाई कर ली कि सभी बड़े सितारे मुंह ताकते रह गए. पहले उन्होंने सलमान खान को पीछे छोड़ा. फिर आमिर खान को धूल चटाई. इसके बाद कई सालों से बॉक्स ऑफिस की दुनिया पर राज कर रहे प्रभास की बाहुबली को भी पीछे कर दिया. अब सनी देओल की नज़र शाहरुख खान की पठान पर है.

पठान ने कितने कमाए थे?

इसी साल जनवरी में आई शाहरुख खान की पठान ने हिंदी सिनेमा का इतिहास बदल दिया था. पठान हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. पठान के हिंदी वर्जन ने 521.95 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. पर अब ये रिकॉर्ड खतरे में है. दरअसल सनी देओल की फिल्म गदर 2 इस रिकॉर्ड के दहलीज़ पर खड़ी है और माना जा रहा है कि इसी हफ्ते सनी देओल शाहरुख खान को पीछे छोड़ देंगे.

गदर 2 की कमाई

गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो नज़ारा ऐसा था मानों कोई त्योहार हो. लोग ट्रैक्टर लेकर थिएटर जाते दिखाई दिए थे. इसका असर भी दिखा और पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 284.63 करोड़ की दमदार कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस किया. अब 39 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 520.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. मेकर्स ने टिकट के रेट कम किए हैं, जिससे जवान के तूफान के बीच भी फिल्म को कुछ दर्शक मिलते जा रहे हैं. सब सही रहा तो अगले तीन दिनों में ये पठान के हिंदी वर्जन को धूल चटा देगी.

Related Articles

Back to top button